यूजीसी द्वारा आयोजित की जाने वाली नेट/ जेआरएफ की परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है। परीक्षा 30 दिसंबर को निर्धारित की गयी है। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। यूजीसी नेट की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर, 2012 रखी गई है। उसके पश्चात ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी यूनिवर्सिटी सेंटर में जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। पिछली बार आई दिक्कतों के कारण इस बार यूजीसी ने आवेदकों से जल्द आवेदन करने को कहा है। जून 2012 में बड़े बदलाव के तहत नेट परीक्षा पहली बार बहु विकल्पीय पैटर्न पर आयोजित की गई थी। इस बार भी इस परीक्षा में अहम बदलाव किया गया है। इस बार ऑनलाइन फार्म भरने के साथ ही आवेदकों को एडमिट कार्ड भी मिल जाएगा। गौरतलब है कि नेट परीक्षा के प्रवेश पत्र डाक द्वारा भेजे जाते थे, लेकिन हर बार ही आवेदक एडमिट कार्ड सही समय पर प्राप्त न होने की शिकायत करते रहे हैं। इसके कारण यूजीसी द्वारा ऑनलाइन एडमिट कार्ड देने का निर्णय लिया गया है।
HARIOMTEJAS
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर, 2012 रखी गई है। उसके पश्चात ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी यूनिवर्सिटी सेंटर में जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। पिछली बार आई दिक्कतों के कारण इस बार यूजीसी ने आवेदकों से जल्द आवेदन करने को कहा है। जून 2012 में बड़े बदलाव के तहत नेट परीक्षा पहली बार बहु विकल्पीय पैटर्न पर आयोजित की गई थी। इस बार भी इस परीक्षा में अहम बदलाव किया गया है। इस बार ऑनलाइन फार्म भरने के साथ ही आवेदकों को एडमिट कार्ड भी मिल जाएगा। गौरतलब है कि नेट परीक्षा के प्रवेश पत्र डाक द्वारा भेजे जाते थे, लेकिन हर बार ही आवेदक एडमिट कार्ड सही समय पर प्राप्त न होने की शिकायत करते रहे हैं। इसके कारण यूजीसी द्वारा ऑनलाइन एडमिट कार्ड देने का निर्णय लिया गया है।
ये बदलाव किये गए हैं इस बार: अब तक ऑनलाइन आवेदन और अटेंडेंस स्लिप की दो कॉपी के साथ आवेदकों को चालान की कॉपी भी एग्जाम कॉर्डिनेट कर रही यूनिवर्सिटी में देना होता था। अब बदलाव किया गया है। बदलाव के तहत अब ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन, अटेंडेंस स्लिप और चालान की एक-एक कॉपी यूनिवर्सिटी में जमा करनी होगी। यदि आवेदक आरक्षित वर्ग के हैं तो उन्हें जाति प्रमाणपत्र की भी एक कॉपी जमा करनी होगी। आवेदन से पहले साइट से बैंक चालान का प्रोफार्मा डाउनलोड करके प्रिंट निकाला जा सकता है।
HARIOMTEJAS



Posted in: