विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) के पाठ्यक्रम में व्यापक
परिवर्तन कर दिया है। अब डीएड के परीक्षार्थियों को 10 की जगह केवल सात
विषय पढ़ने होंगे। इससे पहले डीएड को दो के बजाय तीन साल का करने का
निर्णय लिया जा चुका है।
अब एक साल तक इंटर्नशिप करनी होगी। शिक्षा बोर्ड
प्रशासन ने राष्ट्रीय अध्यापक परिषद के पाठ्यक्रम को डीएड के कोर्स में लागू किया
है। अब सितंबर 2011 तक प्रवेश लेने वालों के लिए डीएड के सिलेबस में 10 के
बजाय सात विषय शामिल किए गए हैं। इनमें तीन विषय थ्योरी तथा चार प्रेक्टिकल रहेंगे। डीई 101 से लेकर
103 तक के विषय थ्योरीकल रहेंगे, जबकि 151 से लेकर 153 तक व एसईपी प्रेक्टिकल विषय रहेंगे। 70
अंक एक्सर्टनल तथा 30 अंकों का निर्धारण इंटरनल किया गया है। डीएड के सभी चारों सेमेस्टर के लिए दो
साल पढ़ाई का समय निर्धारित किया गया है, जबकि एक साल इंटर्नशिप (पढ़ाने का अभ्यास) के लिए
निर्धारित किया गया है।
HARIOMTEJAS