राज्य सरकार ने हरियाणा स्कूल टीचर सेलेक्शन बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों के चयन के लिए कालेजियम गठित किया है। इसमें प्रदेश की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी, स्कूल शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जरनल (सेवानिवृत) डॉ. डीडीएस संधु शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक विजयेंद्र कुमार ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि यह कालेजियम अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के नामों की सिफारिश मुख्यमंत्री को करेगा। उम्मीद है कि यह कालेजियम पखवाड़े के भीतर अपनी सिफारिश कर देगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों में काफी संख्या में खाली शिक्षकों के पदों को भरने के दृष्टिगत सरकार ने 10 जुलाई 2011 को एक अध्यादेश के माध्यम से हरियाणा स्कूल टीचर चयन बोर्ड अधिसूचित किया है। स्कूल शिक्षक चयन बोर्ड बनाने के लिए 31 अक्टूबर 2011 को एक औपचारिक बिल पारित किया गया था। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए निश्शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार-2009 लागू करने के लिए स्कूलों में अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया के लिए कालेजियम का गठन किया गया है।
FOR NEWS CLICK HERE
HARIOMTEJAS



Posted in: