रास्ट्रीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्यता वापस होने पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने छह बीएड कॉलेज को प्रवेश प्रक्रिया से बाहर कर दिया है जबकि दो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रवेश प्रक्रिया से बाहर होने वालों में करनाल, पानीपत व फतेहाबाद के बीएड कालेज हैं। नोटिस पाने वाले दो कॉलेज हिसार के हैं।सूत्रों ने बताया कि करनाल के चार, पानीपत व फतेहाबाद के एक-एक बीएड कालेज की एनसीटीई ने मान्यता वापस ले ली है। इसके मद्देनजर विवि के डीन ऑफ कॉलेजेज ने इन सभी छह बीएड कॉलेज को इस बार की दाखिला प्रक्रिया से बाहर कर दिया है। इसी प्रकार हिसार के भेरिया गांव के सीताराम आर्य मेमोरियल कॉलेज आफ एजुकेशन व सोरखी गांव के बीएड कालेज को विवि प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया से बाहर करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सोरखी गांव के बीएड कालेज में मालिकों का आपस में विवाद चल रहा है। पिछली बार इस कॉलेज की तरफ से एडमिशन किए गए विद्यार्थियों की तीन अलग-अलग सूची विवि में भेजी गई थी। इसी के मद्देनजर इस कालेज को प्रवेश प्रक्रिया से बाहर करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। मामले के बारे में विवि कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. डीडीएस संधू से बात की गई तो उन्होंने इसकी पुष्टि की और डीन से संपर्क करने को कहा। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डीन आफ कॉलेजेज डॉ. डीआर कुंडू ने बताया कि हिसार के जिन दो कालेज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उन्हें संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में एडमिशन प्रक्रिया से बाहर भी कर दिया गया है। उन्होंने करनाल, पानीपत व फतेहाबाद के छह बीएड कालेज को इस प्रक्रिया से बाहर किए जाने की पुष्टि की है।जागरण न्यूज़.
HARIOMTEJAS
0 comments:
Post a Comment