नई दिल्ली:कैट की ऑनलाइन परीक्षा इस बार ऑफ नहीं होगी। कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट-2009) की परीक्षा पिछले साल पहली बार ऑनलाइन हुई थी, लेकिन तकनीकी खामियों ने इसकी व्यावहारिकता पर सवाल खड़े कर दिए थे। पिछली बार के अनुभव के बाद इस साल परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी से बचाने के लिए आयोजकों द्वारा पुख्ता तैयारियां की जा रही है। कैट-2010 में 2.5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। कैट-2010 के संयोजक तथा भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ के चेयरमैन (एडमिशन) प्रोफेसर हिमांशु राय का मानना है कि कैट-2009 में प्रबंधन नहीं, तकनीकी खामियों की वजह से परेशानी पैदा हुई थी। हिमांशु राय ने कहा कि पिछले साल पहली बार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया गया था। इस वजह से तकनीकी गड़बडि़यों के बारे में पहले से अनुमान लगाना संभव नहीं था।जागरण न्यूज़
HARIOMTEJAS
0 comments:
Post a Comment